मॉक 4 एग्जाम पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य उत्तराखंड सामान्य ज्ञान(Uttarakhand gk) जीके से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें उत्तराखंड सामान्य ज्ञान जीके की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|
1. उत्तराखंड राज्य के निर्माण का मुख्य कारण –
क. क्षेत्र के लोगों की अलग पहचान
ख. क्षेत्र के लोगों की गरीबी, पिछड़ापन, असुविधा तथा प्रवासन
ग. क्षेत्र की संस्कृति की रक्षा
घ. क्षेत्र के लोगों की राजनैतिक सूझ
Ans. ख. क्षेत्र के लोगों की गरीबी, पिछड़ापन, असुविधा तथा प्रवासन
2. उत्तराखंड की आय का मुख्य स्रोत क्या है?
क. ऊर्जा
ख. पर्वतीय संसाधन एवं पर्यटन*
ग. .उद्योग
घ. कृषि
3. निम्न दर्रों (passes) में से कौन सा दर्रा उत्तराखंड में स्थित है?
क. माना दर्रा
ख. बनिहाल दर्रा
ग. रोहतांग दर्रा
घ. कुंजुम दर्रा
4. उत्तराखण्ड के किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता हैः-
क. चम्पावत में
ख. अल्मोड़ा में
ग. देहरादून में
घ. चमोली में
5. किस स्थान को उत्तराखंड के पर्वतों की रानी के नाम से जाना जाता है?
क. मसूरी*
ख. रानीखेत
ग. श्रीनगर
घ. बद्रीनाथ