Medieval Indian History Quiz
मध्यकालीन भारतीय इतिहास (MEDIEVAL HISTORY NOTES IN HINDI)
- अली अह्मद द्वारा रचित फतहनमा से अरबो के आक्रमण से पूर्व एव बाद के सिंध के इतिहास की जानकारी मिलती है
- कल्हण कृत राजतरंगिणी से कशमीर की जानकारी मिलती है
- जियाउदीन बरनी रचित तरीख-ए-फिरोजशही द्वारा बलबन के राज्यभिषेक से फिरोज तुगलक के शासन काल के छट्वे
वर्ष तक के इतिहास की जानकारी मिलती है - फिरोज तुगलक रचित फुतुहात –ए-फिरोजशाही से उसके शासंकाल का विवरण मिलता है
- अलबरुनी द्वारा रचित किताब –उल-हिंद (तहकीक-ए-हिंद) महमूद गजनी कालीन भारतीय समाज का सजीव चित्र प्रस्तुत
करता है - तुगलकनामा मे खुसरोशाह पर गयाशुदीन तुगलक के विजय का वर्णन मिलता है ये पुस्तक अमीर खुसरो द्वारा लिखी गयी
है - मोरोक्को निवासी इब्बनतुता द्वारा रचित किताब-उल-रेहला से मुहम्म्द-बिन-तुगलक के शासनकाल की जानकारी मिलती है
- मार्कोपोलो के यात्रा वृतान्त से दि टैवल्स से सल्तनत कालीन दचिन भारत की समृधि की जानकारी मिलती है
- बाबरनामा मे जून 1504से 1529ई0 तक बाबर की मरण से एक वर्ष पूर्व तक के हालातो का विवरण है
- बाबरनामा का अंग्रेजी अनुवाद 1826ई0 मे किया गया बाबर की बेटी एवं हुमायूं कि बहन गुलबदन बेगम द्वारा
रचित हुमायूंनामा के पहले भाग से बाबर के बारे मे व दूसरे भाग से हूमायूं के बारे मे जानकारी मिलती है - अबुल फज़ल द्वारा 7 साल मे लिखी गयी अकबरनामा से अकबर के जीवन की जानकारी मिलती है
- अकबरनामा तीन जिल्दो मे बंटा हुआ है इसके तीसरे जिल्द को आइने अकबरी नाम दिया है
- निज़ामुदीन अहमद द्वारा रचित तबकात-ए-अकबरी से दिल्ली सल्तनत के उतराध्द एवं मुगलकालीन भारत की जानकारी मिलती है
- मुगल बादशाह जहाँगीर द्वारा रचित मुन्तख –उत-त्वारीख मे अकबर के शासनकाल का विवरण मिलता है
- मुगल बादशाह जहाँगीर के विषय मे मौतमिद खाँ ब्खशी द्वारा रचित इकबालनामा-ए जहाँगीर से भी पर्याप्त जानकारी मिलती है यह ग्रंथ तुजुक-ए-जहाँगीर से अत्यंत प्रभावित है
- शाह्जहाँ के काल का पहला सरकारी इतिहास मोहम्मद अमीन कजवानी दवारा रचित पदशाहनामा है
- शाहजहाँ कालीन शासन के हालात एवं अफसरों से संबधित जानकारी तारीख-ए-शाहजहानी से मिलती है
- शाहजहाँ कि मृत्यु तक के इतिहास का विवरण सुजानराय भंडारी रचित खुलासत-उत त्वारीख में मिलता है
- सल्तनत कालीन हिंदू समाज का विवरण हसन निजामी की कृति “ताज-उल-मआसिर” से प्राप्त होता है