उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट 1 (50 Uttarakhand GK MCQ)

मॉक 4 एग्जाम पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य उत्तराखंड सामान्य ज्ञान(Uttarakhand gk) जीके से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें उत्तराखंड सामान्य ज्ञान जीके की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|


1. उत्तराखंड राज्य के निर्माण का मुख्य कारण –

क. क्षेत्र के लोगों की अलग पहचान
ख. क्षेत्र के लोगों की गरीबी, पिछड़ापन, असुविधा तथा प्रवासन
ग. क्षेत्र की संस्कृति की रक्षा
घ. क्षेत्र के लोगों की राजनैतिक सूझ

Ans. ख. क्षेत्र के लोगों की गरीबी, पिछड़ापन, असुविधा तथा प्रवासन

2. उत्तराखंड की आय का मुख्य स्रोत क्या है?

क. ऊर्जा
ख. पर्वतीय संसाधन एवं पर्यटन*
ग. .उद्योग
घ. कृषि

3. निम्न दर्रों (passes) में से कौन सा दर्रा उत्तराखंड में स्थित है?

क. माना दर्रा
ख. बनिहाल दर्रा
ग. रोहतांग दर्रा
घ. कुंजुम दर्रा

4. उत्तराखण्ड के किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता हैः-

क. चम्पावत में
ख. अल्मोड़ा में
ग. देहरादून में
घ. चमोली में

5. किस स्थान को उत्तराखंड के पर्वतों की रानी के नाम से जाना जाता है?

क. मसूरी*
ख. रानीखेत
ग. श्रीनगर
घ. बद्रीनाथ

 

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान

  1. उत्तराखंड का गठन किस वर्ष हुआ था?
    A) 2000
    B) 2001
    C) 2002
    D) 2003
    उत्तर: B) 2001
  2. उत्तराखंड की राजधानी क्या है?
    A) देहरादून
    B) हरिद्वार
    C) नैनीताल
    D) रिशिकेश
    उत्तर: A) देहरादून
  3. उत्तराखंड की कुल कितनी जिले हैं?
    A) 9
    B) 10
    C) 11
    D) 12
    उत्तर: C) 11
  4. उत्तराखंड की सबसे ऊंची पीक कौन सी है?
    A) नंदा देवी
    B) गोविंद पिन्दार
    C) त्रिशुल
    D) कामेत
    उत्तर: C) त्रिशुल
  5. उत्तराखंड की प्रमुख खेल कौन सी है?
    A) कराटे
    B) बैडमिंटन
    C) खोखो
    D) लुदो
    उत्तर: B) बैडमिंटन
  6. उत्तराखंड की किस नदी पर हरिद्वार शहर स्थित है?
    A) यमुना
    B) गंगा
    C) भागीरथी
    D) तेतार
    उत्तर: B) गंगा
  7. उत्तराखंड के किस जीवन्त वन्यजीव को “स्वर्गीय पार्वती” के नाम से जाना जाता है?
    A) स्लोथ बियर
    B) हिमालयन मोनाल
    C) स्पॉटेड डियर
    D) भारतीय लेपर्ड
    उत्तर: B) हिमालयन मोनाल
  8. उत्तराखंड के कितने राष्ट्रीय पार्क हैं?
    A) 1
    B) 2
    C) 3
    D) 4
    उत्तर: D) 4
  9. उत्तराखंड की प्रमुख खाद्य पदार्थ क्या है?
    A) मक्का
    B) धान
    C) गेहूं
    D) जौ
    उत्तर: B) धान
  10. उत्तराखंड का कितना भौगोलिक क्षेत्रफल है?
    A) 53,483 वर्ग किमी
    B) 70,624 वर्ग किमी
    C) 83,703 वर्ग किमी
    D) 95,344 वर्ग किमी
    उत्तर: C) 83,703 वर्ग किमी

 

 

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर

 

उत्तराखंड के किस महत्वपूर्ण पर्वतीय त्रेकिंग स्थल को “देवभूमि” कहा जाता है?
A) गोविंद घाट
B) केदारनाथ
C) यामनोत्री
D) बद्रीनाथ
उत्तर: B) केदारनाथ

उत्तराखंड का कौन-कौन सा जीवन्त वन्यजीव विशेष आवश्यकता के लिए बड़ी मात्रा में धान खाता है?
A) हाथी
B) भालू
C) साँप
D) सुर्यकुंड
उत्तर: A) हाथी

उत्तराखंड का कितना विधानसभा सीटें हैं?
A) 60
B) 70
C) 80
D) 90
उत्तर: C) 80

उत्तराखंड के कितने जिलों में प्रमुख शिक्षा संस्थान हैं?
A) 5
B) 7
C) 9
D) 11
उत्तर: B) 7

उत्तराखंड का कौन-सा फूल राज्य का राजमुख होता है?
A) ब्रह्मकमल
B) गुलाब
C) सुन्दरी
D) लिली
उत्तर: A) ब्रह्मकमल

उत्तराखंड के किस फल को “छोटा चीला” के नाम से जाना जाता है?
A) आम
B) अंगूर
C) अनार
D) अपराग
उत्तर: C) अनार

उत्तराखंड के कितने विश्विक पर्यटन स्थल हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
उत्तर: D) 5

उत्तराखंड का कितना लोकसभा सीटें हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
उत्तर: B) 3

उत्तराखंड की कितनी अनुपस्थिति शैली बताई जाती है, जिसमें शीतलता होती है?
A) द्विनेता
B) मोनसून
C) दुर्बीन
D) फॉग
उत्तर: A) द्विनेता

उत्तराखंड का कितना प्रमुख अर्थव्यवस्था क्षेत्र है?
A) कृषि
B) उद्योग
C) पर्यटन
D) खनिज
उत्तर: C) पर्यटन

 

Uttarakhand GK in Hindi फ्री टेस्ट (उत्तराखंड सामान्य ज्ञान) 

 

उत्तराखंड के किस त्योहार को “मकर संक्रांति” के नाम से मनाया जाता है?
A) होली
B) दिवाली
C) माघी
D) दशहरा
उत्तर: C) माघी

उत्तराखंड के कितने उद्योगिक नगर हैं?
A) 3
B) 5
C) 7
D) 9
उत्तर: D) 9

उत्तराखंड के किस जलधारा को “छोटा जिम कॉर्बेट” के नाम से जाना जाता है?
A) कालाधरा
B) रुद्रप्रयाग
C) गौरीकुण्ड
D) कामेत
उत्तर: A) कालाधरा

उत्तराखंड के कितने जीव संरक्षित क्षेत्र हैं?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 8
उत्तर: C) 6

उत्तराखंड के शिक्षा द्वारा अधिकृत तंत्र शिक्षा संस्थान का क्या नाम है?
A) IIT रुद्रप्रयाग
B) NIT सृंगरीनगर
C) AIIMS रिशिकेश
D) IIM कशीपुर
उत्तर: A) IIT रुद्रप्रयाग

उत्तराखंड के कितने वन्यजीव अभ्यारण्य हैं?
A) 3
B) 5
C) 7
D) 9
उत्तर: B) 5

 

 

उत्तराखंड सामान्यज्ञान – UKPSC Uttarakhand GK Quiz

 

उत्तराखंड के किस ब्लू मेटल्क्लर बनाने के क्षेत्र को “हिल कॉल्लेर्स” के नाम से जाना जाता है?
A) रुद्रप्रयाग
B) देहरादून
C) खरस्वाड़ा
D) हरिद्वार
उत्तर: C) खरस्वाड़ा

उत्तराखंड के किस गुफा में गुरु गोविंद सिंह जी का आश्रम है?
A) अमरकंटक
B) वासुदेवा
C) दिव्य शिखर
D) मुक्तेश्वरा
उत्तर: D) मुक्तेश्वरा

उत्तराखंड के किस गौशाला में देवीकी गौरक्षा केंद्र है?
A) रिशिकेश
B) हरिद्वार
C) वृद्धजन
D) चामोली
उत्तर: C) वृद्धजन

उत्तराखंड के किस जगह पर हरिद्वार मेला आयोजित होता है?
A) हरिद्वार
B) रिशिकेश
C) देहरादून
D) वृद्धजन
उत्तर: A) हरिद्वार

उत्तराखंड के कितने लोग गढ़वाली भाषा बोलते हैं?
A) 5 लाख से अधिक
B) 10 लाख से अधिक
C) 15 लाख से अधिक
D) 20 लाख से अधिक
उत्तर: B) 10 लाख से अधिक

उत्तराखंड के कितने प्रमुख पुल हैं?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
उत्तर: C) 3

 

उत्तराखंड का कितना सबसे ऊँचा पीक है?
A) नंदा देवी
B) गोविंद पिन्दार
C) त्रिशुल
D) कामेत
उत्तर: C) त्रिशुल

 

 

Uttarakhand GK के प्रश्न और उत्तर सभी सामान्य प्रतियोगिताओं 

उत्तराखंड के किस धार्मिक तीर्थस्थल को “चार धाम” के रूप में जाना जाता है?
A) केदारनाथ
B) बद्रीनाथ
C) यमुनोत्री
D) गंगोत्री
उत्तर: A) केदारनाथ, B) बद्रीनाथ, C) यमुनोत्री, D) गंगोत्री

उत्तराखंड के कितने वर्षीय त्योहार “हरि यादी व्रत” के रूप में मनाया जाता है?
A) 5
B) 8
C) 11
D) 14
उत्तर: D) 14

 

 

Comments