झारखंड जीके क्विज

मॉक 4 एग्जाम पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य झारखंड सामान्य ज्ञान जीके से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें झारखंड सामान्य ज्ञान जीके की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|


Q. झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौनसे नंबर का राज्य है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चोथा

Answer : दूसरा

Q. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) बिहार

Answer : झारखण्ड

Q. झारखण्ड राज्य में रजरप्पा किस नदी पर स्थित हैं ?
(a) कारो
(b)जोन्हो एवं रारू
(c)दामोदर एवं भेड़ा
(d) अजय

Answer : दामोदर एवं भेड़ा

Q. झारखण्ड धाम किस जिले में हैं ?
(a) बोकारो
(b) गिरिडीह
(c) हजारीबाग
(d) दुमका

Answer : गिरिडीह

Q. राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित हैं ?
(a) ईटखोरी
(b) देवदर
(c) बुंडु
(d) नेतरहाट

Answer : बुंडु

Q. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं ?
(a) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
(b)रांची पठार का कृषि प्रदेश
(c) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
(d) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश

Answer : उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश

Q. झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं ?
(a) 73%
(b) 67%
(c) 68%
(d) 77%

Answer : 77%

Q. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र में से कितने प्रतिशत भाग पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हैं ?
(a) 28 प्रतिशत
(b)24 प्रतिशत
(c) 21 प्रतिशत
(d) 32 प्रतिशत

Answer : 24 प्रतिशत

Q. झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?
(a) नहर
(b) तालाब-झील
(c) कुआ
(d) नलकूप

Answer : कुआ

Q.  झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं ?
(a) रांची
(b) लोहरदगा
(c)पलामू
(d) गोड्डा

Answer : लोहरदगा

Comments