मॉक 4 एग्जाम पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य बिहार सामान्य ज्ञान जीके से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें बिहार सामान्य ज्ञान जीके की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|
Q. झारखंड में निर्माणाधीन कोयल-कारो परियोजना से बिहार के किस जिले को सर्वाधिक लाभ मिलेगा? -औरंगाबाद
Q. भारत में योजना आयोरा का गठन कब हुआ है? -मार्च, 1950
Q तृतीय विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण सम्मेलन, 14-18 मार्च, 2015 को कहाँ आयोजित किया गया था? -जापान के सेंडईं शहर
Q. झारखंड के गठन के बाद बिहार विधानपरिषद के कुल सदस्यों की संख्या कितनी है? – 75
Q. 16 अप्रैल, 1930 क्रो नमक कानून भंग करने के लिए पटना के किस स्थान को चुना गया था? -नखासपिंड
Q. 18-29 अगस्त, 1920 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन के बारहवें अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की धी? -राजेंद्र प्रमाद
Q. 1830 के दशक में पटना नगर किस धार्मिक आन्दोलन का केद्र था ? -वहाबी आन्दोलन का