मॉक 4 एग्जाम पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य बिहार सामान्य ज्ञान जीके से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें बिहार सामान्य ज्ञान जीके की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|
Q.बौदृध साहित्यिक ग्रंथ क्रो किस नाम से जाना जाता है?
-त्रिपिंटक
Q.2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या कितनी है?
– 10 ,40, 99, 452
Q. बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा बनानेवाले नदी समूह का नाम है?
– कर्मनाशा, गंडक और घाघरा
Q.1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया था?
-मेजर को
Q. खाकर जनजाति बिहार राज्य के किम क्षेत्र में पाई जाती है?
-रोहत्तास
Q- बौदृध कला से संबंधित कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण किस युग की विशेषता थी?
-पाल चुग
Q. राज्य मंत्रिपरिषदृ का प्रधान कोन होता हैं?
-मुख्यमंत्री
Q. प्रथम बौदृध संगीति का आयोजन कब और कहाँ हुआ था?
-483 ई.पू, राजगृह