राजस्थान जीके क्विज

1.राजस्थान की राधा

  • भंवरी बाई
  • मीराबाई
  • रानी पद्मावती
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

2.पश्चिमी राजस्थान के प्रधान बोली है

  • शेखावाटी
  • मारवाड़ी
  • बागड़ी
  • मेवाड़ी
3.राजस्थान का थर्मोपोली-
  • हल्दीघाटी
  • रणकपुर
  • ओसिया
  • जालौर

4.राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना कब की गई-

  • 24 मई 1956
  • 24 नवंबर 1957
  • 4 नवंबर 1957
  • 14 नवंबर 1957

5.राजस्थानी भाषा का शब्द कोष तैयार किया था-

  • कन्हैयालाल सेठिया ने
  • विजयदान देथा ने
  • सीताराम लालस ने
  • कोमल कोठारी ने

 


मॉक 4 एग्जाम (mock4exam.com) पर तैयार की गयी इस क्विज का उद्देश्य राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज से सम्बंधित आवश्यक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि प्रतियोगी छात्र और छात्रा के इनके अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें| साथ ही साथ उनमें राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज की व्यापक समझ भी विकसित हो सके|


Q. राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है-
-भरतपुर
Q. महुआ के पेङ पाये जाते है-
-अदयपुर व चितैङगढ
Q. राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम
-रेडक्लिफ रेखा
Q. कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
-डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
Q. राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
-जयपुर
Q. थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
-58 प्रतिशत
Q. राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
-धोरे
Q. राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
-आकलगॉव (जैसलमेर)

Q. राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा-
-1956 वि स
Q. राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है-
दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
Q. राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है-
-1722 मीटर
Q. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
-जोधपुर को
Q. राजस्‍थान की आकति है
-विषमकोण चतुर्भुज
Q. राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
-जैसलमेर
Q. राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
-5920 किमी
Q. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
-धौलपुर
Q. राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
-रोहिङा
Q. राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
-दक्षिणी
Q. जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
-बॉसवाङा
Q. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
-जैसलमेर, बाडमेर
Q. राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
-दक्षिणी-पूर्वी
Q. राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है
-जयपुर
Q. राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
-धौलपुर
Q. उङिया पठार किस जिले में स्थित है
-सिरोही
Q. राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
-शंकुधारी वन
Q. राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है
-लगभग दो-तिहाई
Q. राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
-पीवणा सर्प
Q. राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
-समगॉव (जैसलमेर)
Q. राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
-श्रीगंगानगर

 

Comments